होमहरदोईगैरहाजिर मिलने पर 8 सफाई कर्मियों का वेतन रोका

गैरहाजिर मिलने पर 8 सफाई कर्मियों का वेतन रोका

spot_img

हरदोई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने गुरुवार को स्वच्छ ग्राम स्वस्थ ग्राम अभियान के तहत पॉलीथिन और प्लास्टिक एकत्रीकरण की हकीकत जानने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान टोडरपुर विकास खंड के गांव टुमुर्की में आठ सफाई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इस पर उन्होंने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।

संभावित बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण कर सभी तैयारियां पूरी करें: जिलाधिकारी

गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से स्वच्छ ग्राम स्वस्थ ग्राम अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान गांव में स्वच्छता बनाए रखने के साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गांव में पॉलीथिन और प्लास्टिक एकत्र करने का कार्य भी हो रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) गिरीश चंद्र ने बावन विकास खंड के बल्लीपुर में हो रहे कार्य का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , 5 गिरफ्तार

टोडरपुर ब्लाक मुख्यालय में ग्राम प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक की। इसके बाद टुमुर्की समेत कई गांवों का निरीक्षण भी किया। टुमुर्की में गैरहाजिर मिले सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें