Homeहरदोईप्रेरक होंगे विद्यालय तभी ब्लाक बन सकेंगे प्रेरक: BSA

प्रेरक होंगे विद्यालय तभी ब्लाक बन सकेंगे प्रेरक: BSA

spot_img
spot_img

हरदोई। शिक्षक जब अपने प्रयासों से अपने विद्यालयों को प्रेरक बनाएंगे, तभी सभी विद्यालय प्रेरक बन सकेंगे और उसके बाद पूरा ब्लाक प्रेरक ब्लाक की श्रेणी में आ सकेगा। टड़ियावां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरियापुरवा में प्रेरणा कक्ष पुस्तकालय का उद्घाटन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) हेमंत राव ने कही।

BSA ने कहा कि सभी ब्लाक प्रेरक बनने के बाद जिला भी प्रेरक बनने की श्रेणी में आ सकेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षाधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश यादव ने प्रेरणा कक्ष में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से संबंधित लगाई गई। सामग्री के बारे में सहायक अध्यापक अविनाश कुमार द्विवेदी से जानकारी ली।

विशिष्ट विभूतियों को सारस्वत सम्मान से किया गया सम्मानित

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी विवेक गुप्ता ने इस सामग्री को छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक एवं उपयोगी बताया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक लवकुश शरण पांडे, सहायक अध्यापक दिवाकर मिश्रा, रुचि गोयल, अरुण कुमार, शिव कुमार सिंह, विजय लक्ष्मी तोमर उपस्थित रहे।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें