होमहरदोईयूपी पंचायत चुनाव : जानिए हरदोई की आरक्षण लिस्ट

यूपी पंचायत चुनाव : जानिए हरदोई की आरक्षण लिस्ट

spot_img

हरदोई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के 72 जिला पंचायत सदस्य, 19 ब्लाक प्रमुख व 1306 ग्राम प्रधान, 1810 बीडीसी पद व 16789 ग्राम पंचायत सदस्य पद के आरक्षण की अनन्तिम सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई। इससे कई दिग्गज एक झटके में चुनावी मैदान से बगैर लड़े ही आऊट हो गए।

यह भी पढ़ें : हरदोई : दुष्कर्म की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला समेत 5 गिरफ्तार

वहीं कई के चेहेर खिल गए क्योंकि उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिल गया है। वहीं आरक्षण की स्थिति जानने के लिए प्रत्याशी व दावेदार सुबह से ही बेताब रहे। कई दावेदार व उनके समर्थक तो सीधे विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय पहुंच गए। यहीं से फोन करके आरक्षण के बारे में फोन करके जानकारी करते रहे। जैसे ही सीट का आरक्षण मनमुताबिक हुआ वैसे ही दावेदारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

Twitter में जल्द आने वाला है नया फीचर, जाने क्या है फीचर

तमाम लोग सीधे धार्मिक स्थलों में पहुंचे। वहीं माथा टेका और जीत की दुआएं मांगने के बाद गांव के लिए रवाना हो गए। उधर प्रिंटिंग प्रेस पर भी माहौल खुशी व गम दोनों का एहसास कराता रहा। तमाम दावेदार अपने आर्डर कैंसिल करने के लिए पहुंच गए। वहीं सीट पर आरक्षण के बाद जिन्हें लड़ने का मौका मिला वे आज से ही प्रचार सामग्री को छपवाने के लिए पहुंच गए।

डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें