होमहरदोईहरदोई : आकांक्षा राना, (CDO) द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग...

हरदोई : आकांक्षा राना, (CDO) द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग द्वारा में निर्मित कराये गये चेकडैमो का किया औचक निरीक्षण

spot_img

हरदोई: आकांक्षा राना, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग हरदोई द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्मित कराये गये चेकडैमो का निरीक्षण किया गया।

मनरेगा के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग हरदोई को वित्तीय वर्ष 2020-21 जमुही चेकडैम के निर्माण हेतु श्रमांश 4.91 लाख रू0 एवं सामग्री पर 22.24 रू0 कुल धनराशि 27.15 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गयी थी तथा प्रथम किश्त के रूप श्रमांश 1.96 लाख रू0 एवं सामग्री पर 8.90 लाख रू0 कुल 10.86 लाख रू0 अवमुक्त किये गये थे। इसी प्रकार कोडरा सरैया चेकडैम हेतु मनरेगा के अन्तर्गत लघु सिंचाई विभाग हरदोई को वित्तीय वर्ष 2020-21 जमुही चेकडैम के निर्माण हेतु श्रमांश 7.28 लाख रू0 एवं सामग्री पर 25.66 रू0 कुल धनराशि 32.94 लाख रू0 की स्वीकृति प्रदान की गयी थी तथा प्रथम किश्त के रूप श्रमांश 2.60 लाख रू0 एवं सामग्री पर 10.20 लाख रू0 कुल 12.80 लाख रू0 अवमुक्त किये गये थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें – अनुपस्थित सफाईकार्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर उनके विरूद्ध दैनिक रूप से कार्यवाही सुनिनिश्चत करें: CDO

WhatsApp Image 2021 05 24 at 3.47.20 PM 2
चेकडैमो का किया निरीक्षण करती CDO आकांक्षा राना

निरीक्षण के समय पाया गया कि जमुही चेकडैम में मौके पर कार्य अभी अधूरा है तथा अभी तक जल बहाव के मार्ग की मिट्टी नही हटाई गयी है एवं दो माह से कार्य बन्द भी है। इस कार्य के प्रभारी श्री मंसूर असलम, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग है। इस कार्य पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष श्रम सामग्री का भुगतान नही किया गया है तथा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मौके पर पूरी वर्कफाइल भी नही दिखा सकें।

यह भी पढ़ें – थप्पड़बाज DM की जगह चार्ज संभालेंगे हरदोई के गौरव सिंह

इसी प्रकार कोडरा सरैया चेकडैम का कार्य तो मौके पर पूरा है, परन्तु कच्चे बन्धे निर्माण का कार्य अधूरा है। इस कार्य पर भी लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष श्रम सामग्री का भुगतान नही किया गया है तथा सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई मौके पर पूरी वर्कफाइल भी नही दिखा सकें।

CDO आकांक्षा राना द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष श्रमिकों को भुगतान न करने तथा एम0बी0 पूर्ण न करने एवं मनरेगा सेल को द्वितीय किश्त की मांग न भेजने हेतु सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही मंसूर असलम, कार्य प्रभारी/अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, जमुही चेकडैम तथा श्री राम अवध, कार्य प्रभारी/अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई विभाग का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया साथ ही जमुही नाला जोकि बरसाती नाला है, को बरसात के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें –चाइल्ड लाइन टीम ने किशोरी का विवाह रुकवाया

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें