होमहरदोईसभी 191 न्याय पंचायत के अनुपस्थित सफाईकार्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर...

सभी 191 न्याय पंचायत के अनुपस्थित सफाईकार्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर उनके विरूद्ध दैनिक रूप से कार्यवाही सुनिनिश्चत करें: CDO

spot_img

हरदोई : अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशों के क्रम में कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद की ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुदृण कराने के दृष्टिगत सफाई कर्मियों की न्याय पंचायत वार टीम बनाकर न्याय पंचायत के सभी सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत के सभी राजस्व ग्राम, मजरों में सफाई, सेनेटाइजेशन, कूडा ढेरो का उठान कराकर गढढों में डालना, जल भराव हटाने, झाडियों एवं घास काटने, नालियों से सिल्ट हटाने का कार्य किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये है।

पूरी खबर पढ़े – हरदोई : अंतिम संस्कार को प्रधान उपलब्ध कराएंगे 5 हजार रुपये

जनपद की समस्त 191 न्याय पंचायतवार सफाई कर्मियों का रोस्टर निर्धारित किया गया हैं तथा उक्त कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत के अतिरिक्त न्याय पंचायतवार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विकास खण्डवार जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गयी है।

191 न्याय पंचायत के फोटोग्राफ, जिसमें सफाईकर्मियों की उपस्थिति सफाई कार्य करते हुए लक्षित की जाये, का पी0डी0एफ0 बनवाकर उन्हें व्हाटसेप के माध्यम से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें: आकांक्षा राणा

यह भी पढ़ें – थप्पड़बाज DM की जगह चार्ज संभालेंगे हरदोई के गौरव सिंह

मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा राणा द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त 191 न्याय पंचायत के फोटोग्राफ, जिसमें सफाईकर्मियों की उपस्थिति सफाई कार्य करते हुए लक्षित की जाये, का पी0डी0एफ0 बनवाकर उन्हें व्हाटसेप के माध्यम से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अनुपस्थित सफाई कार्मियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्राप्त कर उनके विरूद्ध दैनिक रूप से कार्यवाही भी अपने स्तर से करना सुनिनिश्चत करें। रोस्टर के अनुसार आज जनपद की 191 न्याय पंचायतों की एक-एक राजस्व ग्रामों में वृहद सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया।

पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें –चाइल्ड लाइन टीम ने किशोरी का विवाह रुकवाया

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें