होमहरदोईहरदोई : चाइल्ड लाइन (Child line) ने टीम ने 18 वर्ष से...

हरदोई : चाइल्ड लाइन (Child line) ने टीम ने 18 वर्ष से कम मिलने पर किशोरी का विवाह रुकवाया

spot_img

हरदोई। चाइल्ड लाइन (Child line) की टीम ने लोनार के एक गांव में पहुंच कर किशोरी का विवाह रुकवा दिया। जांच में किशोरी की उम्र 18 वर्ष से कम मिलने पर टीम ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया है। चाइल्ड लाइन (Child line) प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई कर किशोरी को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया है। परिजनों को शादी न कराने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें – थप्पड़बाज DM की जगह चार्ज संभालेंगे हरदोई के गौरव सिंह

लोनार के एक गांव में रविवार को 16 वर्षीय किशोरी की शादी किए जाने की सूचना मिलने के बाद दोपहर में प्रभारी अनूप कुमार तिवारी की अगुवाई में चाइल्ड लाइन (Child line) की टीम मौके पर पहुंच गई और शादी की तैयारियां रुकवा दी। परिजन टीम को बरगलाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बात नहीं बन सकी।

पूरी खबर पढ़े – हरदोई : अंतिम संस्कार को प्रधान उपलब्ध कराएंगे 5 हजार रुपये

टीम ने किशोरी के शैक्षणिक अभिलेखों की जांच की, जिसमें उसकी उम्र लगभग 16 वर्ष होने की पुष्टि हुई। इस पर टीम ने किशोरी को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और उसे कार्यालय ले आई। टीम ने परिजनों को समझाने बुझाने के साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी को इसकी जानकारी दी और किशोरी को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिशिर गौतम के सामने प्रस्तुत कर बयान दर्ज करवाए।

चाइल्ड लाइन (Child line) प्रभारी अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि किशोरी के परिजनों को निर्धारित समय से पहले किशोरी की शादी न करने की हिदायत दी गई है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। चाइल्ड लाइन (Child line) की टीम व पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों के संपर्क में है।

परिजनों व रिश्तेदारों ने दर्ज कराया विरोध
चाइल्ड लाइन (Child line) की टीम द्वारा शादी रुकवाए जाने व किशोरी को हरदोई लेकर आने के बाद परिजन व रिश्तेदार भी कार्यालय पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध जताया। टीम द्वारा काफी समझाए जाने के बाद परिजन माने। परिजनों ने बताया कि किशोरी पांच भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है। बताया कि रविवार की शाम टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव से बेटी की बरात आनी थी।

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaralert
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें