Homeहरदोई150 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, महिला सहित 11 व्यक्तियों के भेजा जेल

150 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, महिला सहित 11 व्यक्तियों के भेजा जेल

हरदोई: जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना बेहटागोकुल के ग्राम शिरोमन नगर, कोठिला, बेहटागोकुल, नगला खानपुर में दबिश कार्यवाही की गई।

दबिश दौरान लगभग 150 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 250 किलोग्राम लहन, भट्टी एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद। शराब, भट्टी एवं उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। महिला सहित 11 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।

दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह मय आबकारी स्टाफ एवं थाना बेहटागोकुल से थानाध्यक्ष बेहटागोकुल ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस टीम उपस्थित रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना