HomeहरदोईDM अविनाश कुमार ने आठ ट्रक सहित 12 वाहन के मालिकों पर...

DM अविनाश कुमार ने आठ ट्रक सहित 12 वाहन के मालिकों पर लगाया 4.23 लाख रुपये का जुर्माना

हरदोई : अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवैध खनन व परिवहन पर आठ ट्रक सहित 12 वाहन के मालिकों पर 4.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कहा कि 30 दिन के अंदर जुर्माना की अदायगी न करने पर बकाया राजस्व की भांति वसूली के लिए आरसी (रिकवरी प्रमाण पत्र) जारी किए जाएंगे।

डीएम ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर नियमित चेकिग कराई जा रही है। बिना अनुमति के खनन और ओवरलोडिग व परिवहन पर संबंधित वाहन को सीज कराया जा रहा है।

बताया गया कि खनन व ओवरलोडिग और परिवहन में डंफर मालिक कानपुर देहात के शिवम कुमार पर 53,800, ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक दौलतपुर टुमुर्की के खलीउल्ला एवं हसीन खां पर 50,500, ट्रक मालिक उन्नाव के शिवसिंहखेड़ा के रोहित यादव पर 41,200, ट्रक मालिक अंटा बंथर के सुरेश कुमार पर दो ट्रक के लिए 58,100

वहीँ ट्रैक्टर मालिक महसोनामऊ के नीरज कुमार पर 26,320, डंफर मालिक झांसी के डी ब्लाक दुर्गानगर बसेरा के आदित्य वर्मा पर 35,800, डंफर मालिक झांसी के महावीर नपूरा के ओम प्रकाश पर 29,800, ट्रैक्टर मालिक बरहुली के मदनपाल पर 26,320, कन्नौज के मुखड़ा के अरविद प्रताप प 29,500, ट्रक मालिक हमीरपुर के छिरका मौधहा के सिद्धगोपाल पर 32,680, डंफर मालिक कानपुर नगर के चंदापुर के राजू सचान पर 39,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना