हरदोई : अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवैध खनन व परिवहन पर आठ ट्रक सहित 12 वाहन के मालिकों पर 4.23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कहा कि 30 दिन के अंदर जुर्माना की अदायगी न करने पर बकाया राजस्व की भांति वसूली के लिए आरसी (रिकवरी प्रमाण पत्र) जारी किए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन को लेकर नियमित चेकिग कराई जा रही है। बिना अनुमति के खनन और ओवरलोडिग व परिवहन पर संबंधित वाहन को सीज कराया जा रहा है।
बताया गया कि खनन व ओवरलोडिग और परिवहन में डंफर मालिक कानपुर देहात के शिवम कुमार पर 53,800, ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक दौलतपुर टुमुर्की के खलीउल्ला एवं हसीन खां पर 50,500, ट्रक मालिक उन्नाव के शिवसिंहखेड़ा के रोहित यादव पर 41,200, ट्रक मालिक अंटा बंथर के सुरेश कुमार पर दो ट्रक के लिए 58,100
वहीँ ट्रैक्टर मालिक महसोनामऊ के नीरज कुमार पर 26,320, डंफर मालिक झांसी के डी ब्लाक दुर्गानगर बसेरा के आदित्य वर्मा पर 35,800, डंफर मालिक झांसी के महावीर नपूरा के ओम प्रकाश पर 29,800, ट्रैक्टर मालिक बरहुली के मदनपाल पर 26,320, कन्नौज के मुखड़ा के अरविद प्रताप प 29,500, ट्रक मालिक हमीरपुर के छिरका मौधहा के सिद्धगोपाल पर 32,680, डंफर मालिक कानपुर नगर के चंदापुर के राजू सचान पर 39,400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
- यह भी पढ़े :
- उपभोक्ता फोरम ने सहारा इंडिया को दिया आदेश, तुरंत करे भुगतान
- थाना समाधान दिवस: जिलाधिकारी अविनाश कुमार कहा,अतिक्रमण हटाने में सामान तथा निष्पक्ष कार्यवाही हो