उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। इसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण(आईएएस) के वीसी अक्षय त्रिपाठी और लखनऊ कमिश्नर को भी हटाया गया है। नगर आयुक्त आईएएस अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इससे पहले शासन ने आज(शनिवार) ही छह जिलों के पुलिस कप्तान और चार रेंज के डीआईजी का तबादला किया था। इसके अलावा लंबे समय से प्रतीक्षारत पांच आईपीएस अफसरों को भी तैनाती दे दी गई है। जिन चार रेंज को नया डीआईजी मिला है उसमें अयोध्या, बस्ती, चित्रकूट धाम और मिर्जापुर शामिल है।
वहीं, जिन जिलों को नया कप्तान मिला है उसमें सीतापुर, सुल्तानपुर, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, वाराणसी और मऊ जिला शामिल है। तबादलों में ज्यादातर वह अधिकारी शामिल हैं जिनका प्रमोशन हो चुका है या जो रिटायरमेंट के करीब हैं।
अयोध्या रेंज के आईजी कवींद्र प्रताप सिंह के स्थान पर सोनभद्र के एसपी रहे अमरेंद्र प्रसाद सिंह को नया डीआईजी बनाया गया है। कवींद्र प्रताप सिंह को पीएसी में तैनाती दी गई है। वह अगस्त माह में रिटायर हो रहे हैं। मिर्जापुर रेंज के डीआईजी आरके भारद्वाज को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है।
बस्ती रेंज के डीआईजी राजेश मोदक का स्थानांतरण सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है। चित्रकूट धाम के आईजी एसके भगत को लखनऊ पुलिस आवास बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सुल्तानपुर के एसएसपी विपिन मिश्रा को भेजा गया है।
- यह भी पढ़े :
- उपभोक्ता फोरम ने सहारा इंडिया को दिया आदेश, तुरंत करे भुगतान
- थाना समाधान दिवस: जिलाधिकारी अविनाश कुमार कहा,अतिक्रमण हटाने में सामान तथा निष्पक्ष कार्यवाही हो
- हरदोई: ठगों ने BDO के क्रेडिट कार्ड से 83 हजार रुपये निकाले
- हरदोई: भूमि विवाद में फायरिंग,7 लोगो पर मुकदमा