Homeहरदोईहरदोई: ठगों ने BDO के क्रेडिट कार्ड से 83 हजार रुपये निकाले

हरदोई: ठगों ने BDO के क्रेडिट कार्ड से 83 हजार रुपये निकाले

शाहाबाद/हरदोई: BDO बृजेश मिश्रा साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। ठगों ने उनके क्रेडिट कार्ड खाते से 83 हजार रुपये निकाल लिए। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने स्टेट बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड को अपडेट करने की चर्चा की। उन्होंने खाता बंद करने का अनुरोध किया।

इसके लिए उसने एक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। उन्होंने ऐप डाउनलोड कर लिया। शक होने पर उन्होंने बैंक में फोन कर खाते से लेनदेन की जानकारी की। इस पर बताया गया कि उनके खाते से कोई लेनदेन नहीं हुआ है।



दूसरे दिन कस्टमर केयर से पता किया तो उनके बैंक खाते से 83 हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी दी। उन्होंने कोतवाली शहर के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें