होमहरदोईधोखाधड़ी के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी मां-बेटा को पुलिस ने...

धोखाधड़ी के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी मां-बेटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

spot_img

हरदोई। धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी मां-बेटा को शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जिसमें कुलवंत कौर का पुत्र जसबिदर सिंह व जसबीर कौर के पुत्र कमलजीत सिंह गवाह थे। यह मामला काफी दिनों तक दबा रहा, लेकिन जानकारी में आने पर 27 अगस्त 2018 को महेंद्र सिंह ने न्यायालय के आदेश पर शाहाबाद कोतवाली में महेंद्र सिंह निवासी कड़ोम हरकी तरनतारन पंजाब, कुलवंत कौर पत्नी जगतार सिंह, जसवीर कौर पत्नी दरवारा सिंह, कमलजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह व जसविदर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी मंसूरनगर पिहानी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई थी।

अन्य आरोपित तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए, लेकिन कलवंत कौर व उनका पुत्र जसविदर सिंह फरार चल रहा था। एएसपी ने बताया कि दोनों पिहानी क्षेत्र छोड़कर पंजाब चले गए थे और वहां पुलिस जाती तो भाग जाते। एसपी की तरफ से दोनों की गिरफ्तार पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने नौ जनवरी की सुबह आंझी बस स्टैंड के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें