Homeहरदोईकार्यों की समीक्षा के बाद हुए सम्मानित पुलिस कर्मी

कार्यों की समीक्षा के बाद हुए सम्मानित पुलिस कर्मी

spot_img

हरदोई। शनिवार की शाम पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी हुई। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अलग-अलग श्रेणी में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। ग्रेडिंग प्रणाली में इस माह सुरसा के थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर पहले स्थान पर रहे, जबकि शहर कोतवाल जगदीश यादव दूसरे और बेहटागोकुल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे।

पीआरओ बालेंदु मिश्र को उनके अच्छे काम पर सम्मान मिला तो आइजीआरएस में बेस्ट महिला कांस्टेबिल वर्षा रानी, विवेचना निस्तारण में बेस्ट उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह कोतवाली देहात, एंटी रोमियों में बेस्ट कार्य के लिए महिला कांस्टेबिल तनिष्का यादव थाना हरियावां, बेस्ट पीआरओ बालेंद्र कुमार, बेस्ट मीडिया व्यवस्थापन उप निरीक्षक सुब्रत तिवारी मीडिया सेल, बेस्ट कार्य के लिए प्रतिसार निरीक्षक राम रतन सिंह, बेस्ट कम्प्यूटर आपरेटर के लिए विपिन कुमार थाना मंझिला, बेस्ट पीआरवी आफ द मंथ के लिए आरक्षी नागेंद्र यादव व कांस्टेबिल चालक सुबोध यादव थाना कासिमपुर, बेस्ट पैरोकार आफ द मंथ के लिए कांस्टेबिल महताब आलम कोतवाली शहर, बेस्ट ट्रैफिक कर्मचारी आफ द मंथ के लिए हेड कांस्टेबिल यातायात पुलिस राज कुमार, बेस्ट क्राइम हेडमुंशी मुंशी आफ द मंथ के लिए इंद्रभान सिंह थाना शाहाबाद, बेस्ट बीट आरक्षी आफ द मंथ कांस्टेबिल जयप्रकाश वाजपेई थाना बेनीगंज, बेस्ट महिला हेल्प डेस्क आफ द मंथ महिला कांस्टेबिल बीनू त्रिपाठी कोतवाली देहात, बेस्ट एलआइयू कर्मचारी आफ द मंथ मुख्य आरक्षी दिनेश तिवारी, बेस्ट एसआर केस निस्तारण के लिए राकेश चंद्र आनंद प्रभारी निरीक्षक माधौगंज व टीम एवं संत प्रसाद उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां व टीम, वीरेंद्र सिंह तोमर थानाध्यक्ष सुरसा व टीम रही

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें