होमहरदोईमहिला सशक्तिकरण का सपना हो रहा पूरा-विधायक

महिला सशक्तिकरण का सपना हो रहा पूरा-विधायक

spot_img

विधायक ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए प्रशस्ति पत्र

पिहानी,हरदोई। किसान कल्याण मिशन के तहत कृषि रक्षा इकाई पर लगे किसान मेला व गोष्ठी का उद्घाटन विधायक श्यामप्रकाश ने फीता काटकर किया। कृषि रक्षा इकाई पर आयोजित इस गोष्ठी में चयनित किसानों को नैनो फर्टिलाइजर की एक एक बोतल भी मुफ्त में दी गई। कार्यक्रम का संचालन अवधेश रस्तोगी ने किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्यामप्रकाश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने महिलाओ को मजबूत बनाने का जो सपना देखा था वह आज पूरा होता दिख रहा है। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृत लोन की धनराशि की चेक और प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। जयगुरुदेव स्वयं सहायता समूह,अंबेडकर आजीविका मिशन कुइयां,सरस्वती आजीविका मिशन अरुआ पारा,पार्वती आजीविका भावना,सरोज आजीविका मिशन भीठी नेवादा,जूली आजीविका रामपुर कोड़ा,लक्ष्मी,रोशनी,वंदना आजीविका रामपुर कोड़ा आदि को चेक दी गई।


वहीं उत्कृष्ट कार्य करने पर निवर्तमान प्रधान अम्बारी नन्हे सिंह,मनिकापुर प्रधानप्रतिनिधि हरिवंश सिंह आदि को विधायक व बीडीओ संध्यारानी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भी विभिन्न योजनाओं में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया।विधायक प्रतिनिधि विपिन मिश्रा,एडीओ सी सुरेश कुमार, धीरज,आदर्श सिंह,सोनू सिंह,विनोद द्विवेदी,मेवाराम,संजय सिंह गुड्डू, अवधेश सिंह नन्हे ,डॉ रमाकांत गौतम,रजनीश राठौर,शंकरलाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें