Homeहरदोईजिले के सभी 25 थाने राजधानी के हेड क्वार्टर 112 से जुड़ेंगे

जिले के सभी 25 थाने राजधानी के हेड क्वार्टर 112 से जुड़ेंगे

हरदोई। जिले के थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और लखनऊ मुख्यालय से उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. इससे अवैध वसूली और अनावश्यक रूप से किसी को थाने में बैठाने और फरियाद न सुनना जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

नई व्यवस्था से पुलिसिंग में काफी सुधार होने की उम्मीद है। सरकार को लगातार थानों में अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने थानेदारों पर नकेल कसने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन को कैमरों से लैस किया जाएगा जहां से पूरे 24 घंटे प्रत्येक थाने की अलग-अलग मॉनिटरिंग की जाएगी।

इससे फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार हो सके अवैध धन वसूली से बचाया जा सके बेवजह उनको लॉकअप में न डाला जाए। इन सब की समस्याओं को दूर करने के लिए यह मुहिम शुरू होगी।

जनपद में 25 थाने व कोतवाली

  • कोतवाली शहर, कोतवाली देहात
  • कोतवाली बेनीगंज
  • कोतवाली अतरौली
  • कोतवाली संडीला
  • कोतवाली कासिमपुर
  • कोतवाली कछौना
  • थाना बघौली
  • थाना सुरसा कोतवाली
  • बिलग्राम कोतवाली
  • मल्लावां कोतवाली
  • हरपालपुर कोतवाली
  • थाना अरवल
  • थाना पचदेवरा
  • थाना पाली
  • कोतवाली शाहाबाद
  • कोतवाली पिहानी
  • थाना टड़ियावां
  • थाना हरियावां
  • महिला थाना
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना