Home हरदोई जिले के सभी 25 थाने राजधानी के हेड क्वार्टर 112 से जुड़ेंगे

जिले के सभी 25 थाने राजधानी के हेड क्वार्टर 112 से जुड़ेंगे

हरदोई। जिले के थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और लखनऊ मुख्यालय से उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी. इससे अवैध वसूली और अनावश्यक रूप से किसी को थाने में बैठाने और फरियाद न सुनना जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

नई व्यवस्था से पुलिसिंग में काफी सुधार होने की उम्मीद है। सरकार को लगातार थानों में अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही हैं, इसलिए उन्होंने थानेदारों पर नकेल कसने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन को कैमरों से लैस किया जाएगा जहां से पूरे 24 घंटे प्रत्येक थाने की अलग-अलग मॉनिटरिंग की जाएगी।

इससे फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार हो सके अवैध धन वसूली से बचाया जा सके बेवजह उनको लॉकअप में न डाला जाए। इन सब की समस्याओं को दूर करने के लिए यह मुहिम शुरू होगी।

जनपद में 25 थाने व कोतवाली

  • कोतवाली शहर, कोतवाली देहात
  • कोतवाली बेनीगंज
  • कोतवाली अतरौली
  • कोतवाली संडीला
  • कोतवाली कासिमपुर
  • कोतवाली कछौना
  • थाना बघौली
  • थाना सुरसा कोतवाली
  • बिलग्राम कोतवाली
  • मल्लावां कोतवाली
  • हरपालपुर कोतवाली
  • थाना अरवल
  • थाना पचदेवरा
  • थाना पाली
  • कोतवाली शाहाबाद
  • कोतवाली पिहानी
  • थाना टड़ियावां
  • थाना हरियावां
  • महिला थाना
Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...