हरदोई: हरदोई में पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से चार तस्करों के कब्जे से 14.250 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही एक स्विफ्ट डिजायर और एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल शहर संजय पांडेय ने गुरुवार को सांडी तिराहे के पास से अपनी टीम के एसआई संतोष कुमार शुक्ला,मुईन अहमद खां,हेड सिपाही, सुनील कुमार तिवारी, रजनीश मिश्रा, सिपाही प्रशांत सोनकर, विनीत कुमार और अनुराग यादव के साथ घेराबंदी कर मुबारकपुर का रहने वाला पवन राजपूत, कन्नौज का हाजी शरीफ और नगला बरी विशुनगढ़, कन्नौज का रहने वाला आकाश राजपूत को 10 किलो गांजा और प्लेटिना बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
- यह भी पढ़ें-
- खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा युवक
- बरेली के अनीस की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
कोतवाली शहर की इसी टीम ने रद्देपुरवा रोड से दीपेंद्र प्रताप सिंह निवासी विभूति नगर बिलग्राम चुंगी और शेखर कंजड़ पुत्र गुड्डू निवासी खेड़ा बीबीजई शाहाबाद को 4.250 किलो गांजा के अलावा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।