Home हरदोई दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

चार आरोपियों को दिन में ही गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था वही शाम को चटिया पुल के पास एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जिसमे एक सिपाही भी घायल हो गया एसपी ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली.

मंझिला के पारा गांव में प्रधानी की रंजिश में प्रधान के भतीजे रमाकांत और पूर्व प्रधान अनिल शुक्ला के पुत्र अमित शुक्ला की बुधवार को दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी. पूर्व प्रधान अनिल शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने रणवीर प्रताप सिंह उर्फ राजा बाबू उनके पिता वीरेंद्र सिंह और बड़े सिंह जितेंद्र सिंह उर्फ बड़ा के सत्येंद्र सिंह उर्फ छूट के पुत्र महेश्वर सिंह सिंह व सूरज सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह के साथ कल्लू सिंह राघव सिंह और दान बहादुर सिंह के खिलाफ हत्या की एफ आई आर दर्ज कराई थी.

दोहरे हत्याकांड को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया था गुरुवार को ग्रामीण ने दोनों शव रखकर लखनऊ मार्ग पर जाम लगा दिया था, इसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 7 टीम लगाई थी शनिवार को पुलिस ने आरोपित वीरेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह सूरज सिंह व उनके भाई नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अन्य आप तो की तलाश भी तलाश में जुटी पुलिस को कल्लू की चठिया पुल के पास होने की सूचना मिली जब पुलिस फोर्स पहुंचा तो कल्लू पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा पुलिस टीम ने पीछा किया इस बीच सिपाही मुकुल के हाथ में गोली लग गई.

जवाबी फायरिंग में कल्लू के पैर में गोली लग गयी सिपाही के साथ आरोपी को शाहाबाद सीएचसी पहुंचाया गया ने बताया कि तमंचा के साथ ही उसकी निशानदेही पर हथोड़ा भी बरामद किया गया है

पुलिस के अनुसार योजना बनाकर की गई थी आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हमला करने के पहले आरोपियों ने खूब शराब पी थी उसके बाद बोलेरो से निकले थे मन साथी की बोलेरो की टक्कर मारने से ही मौत हो जाएगी

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...