हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक समेत भाग गया। हादसे के बाद पिहानी-हरदोई रोड पर दोनों ओर कई किलोमीटर दूर तक जाम लग गया। बाद में पहुंची पुलिस ने शव व वाहन हटवा कर यातायात सुचारु करवाया।
लखीमपुर खीरी मोहम्मदी थाना क्षेत्र के महमदपुर कामी गांव रहने वाले गुड्डू अपने परिवार के साथ हरदोई से गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। वह बाइक पर जबकि पत्नी समेत अन्य परिवार के लोग कार से वापस आ रहे थे।
- यह भी पढ़ें-
- दुकानदार ने किशोर के साथ किया कुकर्म, रिपोर्ट दर्ज
कुइयां गांव के पास सामने से जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीछे से आए परिजनों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर एसआई अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल की। अभी परिजनों की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)