Homeहरदोई29 नवंबर को होगा जतनगंज पुल पर भाकियू अवध का अनिश्चित कालीन...

29 नवंबर को होगा जतनगंज पुल पर भाकियू अवध का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

पिहानी: भाकियू अवध 29 नवंबर को गोमती नदी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर जतनगंज पुल पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने जा रहा है. यह जानकारी किसान नेता राहुल मिश्रा ने दी.

उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद पिहानी के व्याप्त सट्टा चार्ट भ्रष्टाचार ,तालाबों के सुंदरीकरण, निर्माणाधीन कान्हा गौशाला में सरकारी धन के दुरुपयोग की वर्ष 2021 में भाकियू के जल सत्याग्रह के दौरान अपर जिलाधिकारी हरदोई को दिए गए मांग पत्र पर जांच के बाद अभी तक किसी प्रकार कार्यवाही न होने को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: लखनऊ में असिस्टेंट टीचर और जूनियर क्लर्क के साथ विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

उन्होंने बताया वर्ष 2021 में जल सत्याग्रह में जाँच में आरोप सिद्ध हुए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. राहुल मिश्रा ने कहा पुनः अपर जिलाधिकारी हरदोई मौके की जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें.

साथ ही पंडरवा किला की किसान पंचायत में दिए गए मांग पत्र में शामिल प्रमुख समस्याओं का अभी तक निस्तारण नहीं किया गया. वही पिहानी नगर में गन्ना भरे ओवर लोड वाहनों को नगर में दिन में प्रवेश वर्जित किया जाए इन समस्याओं का समाधान हो अन्यथा भाकियू अवध संगठन 29 नवंबर 22 दिन मंगलवार से जतनगंज पुल गोमती नदी राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़