आर्थिक उन्नति के लिए हम सब अपने घरों में मनी प्लांट का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता हैं. वास्तु के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है. कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां कभी रुपये-पैसों की कमी नहीं रहती है.
शायद ही आप जानते हैं कि वास्तु और फेंगशुई में 5 ऐसे पौधों है जो मनी प्लांट से भी ज्यादा शुभ माने जाते हैं. तो आइए आज आपको उन पांच शुभ पौधों के बारे में बताते हैं, जिन्हें घर में रखने से आर्थिक रूप से खूब लाभ मिलता है.
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें लखनऊ में असिस्टेंट टीचर और जूनियर क्लर्क के साथ विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें
यह हैं 5 शुभ पौधे
तुलसी – घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ होता है. ऐसा माना जाता हैं कि तुलसी मां लक्ष्मी का रूप होती है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है. तुलसी के पौधे घर में रहने से न सिर्फ आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है, बल्कि धन की कभी भी नहीं रहती हैं.
दूब – वास्तु के अनुसार, जिन घर के बगीचों, छतों या बालकनी में दूब का पौधा लगा होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. घर के सामने दूब का पौधा लगाने के बहुत से फायदे होते हैं. संतान प्राप्ति के लिए भी घर के सामने दूब का पौधा को लगाना शुभ माना जाता है. घर में हमेशा सुख-शांति का माहौल बना रहता है.
श्वेतार्क– श्वेतार्क पौधे को गणपति जी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु में इस पौधे को घर में रखना बहुत ही शुभ बताया गया है. श्वेतार्क का पौधा घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आर्थिक समृद्धि और उन्नति के लिए इसे बहुत शुभ माना जाता है.
जेड प्लांट– आपने कई लोगों के घर की छतों और बालकनी में जेड प्लांट रखा देखा होगा. इसे क्रसुला ओवाटा भी कहा जाता है. फेंगशुई में इस पौधे को बड़ा ही चमत्कारी बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि ये पौधा घर में धन को आकर्षित करता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है और नकारात्मकता दूर होती है.
कनेर– कनेर पौधे की तीन प्रजातियां होती हैं, जिनमें लाल, सफेद और पीले रंग के फूल आते हैं. कनेर का सफेद फूल माँ लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है. ऐसा कहते हैं कि घर में कनेर के फूल की खूशबू रहती है तो दरिद्रता पास भी नहीं भटकती है और खुशहाली लेकर आती है.
- यह भी पढ़ें:
- राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने 370.00 लाख रुपये से हुए निर्माण कार्याे का किया लोकार्पण
- भाई ने किया दुष्कर्म, बहन ने बनाया वीडियो और फिर निकाह के बाद भी किया सामूहिक दुष्कर्म
- सीडीओ आकांक्षा राना का औचक निरीक्षण, दवाओं में मिली भारी गड़बड़ी, 2 दवा कक्षों को किया सील