HomeहरदोईSDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा...

SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?

मल्लावां/हरदोई। मल्लावां कस्बे में भगवंतपुर के पास टूटे पड़े तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत के से ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : हरदोई: आखिर क्यूँ कहना पड़ा पुलिस अफसर को कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो, जाने पूरा मामला



आपको बताते चले बृहस्पतिवार की सुबह कस्बे के मोहल्ला पाहीबाग भगवंतनगर निवासी विनीत (20) और छुन्नी (60) दोनों साथ में बाइक से खेत में चारा लेने जा रहे थे। रास्ते पर एक के बाग के पास झाड़ियों में टूटे पड़े एचटी लाइन के तार की चपेट मे आने से दोनों की जलकर मौत हो गई थी।

बिजली विभाग की अनदेखी के चलते इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इस हादसे की जानकारी होने पर विधायक आशीष सिंह आशू ने प्रतिनिधि नीरज विद्यार्थी को मौके पर भेजा और डीएम से बात कर कार्रवाई कराए जाने की बात कही थी।

मृतक विनीत के पिता की तहरीर पर पुलिस ने SDO, JE, SSO और लाइनमैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद शुक्रवार को विधायक आशीष सिंह आशू ने मृतकों के घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी। शवों का मेहंदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : 4 वर्षीय मासूम से युवक ने फूल तोड़ने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें