Homeधर्मDhanteras 2022: धनतेरस आज, कब करें खरीददारी? जाने पूजन का शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2022: धनतेरस आज, कब करें खरीददारी? जाने पूजन का शुभ मुहूर्त

धनतेरस शनिवार यानि कि आज है। धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घरों और प्रतिष्ठानों में सुख समृद्धि आती है। शाम 7 बजकर 03 मिनट से 8 बजकर 59 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसके साथ ही आज शाम 4:33 बजे से त्रयोदशी लग जाएगी। त्रयोदशी में खरीदारी करना शुभकरी होगा।

धनतेरस पर धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है

आज के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान धन्वंतरि की मूर्ति पर अबीर, गुलाल, रोली व अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाकर चांदी के बर्तन से खीर का भोग लगाने से भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते है. पूर्व दिशा की ओर मुखकर भगवान धन्वंतरि की पूजा करनी चाहिए।

मान्यता है कि इस दिन घर में चांदी व सोने का सामान लाने से माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। 23 अक्तूबर की शाम यम की प्रसन्नता के लिए दीपदान भी किया जा सकता है। धनतेरस के दिन श्री गणेश लक्ष्मी की चांदी या फिर मिट्टी की मूर्ति खरीदनी चाहिए।

मूर्ति की जगह भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का भी आप खरीद सकते हैं। घर लाकर इन पर केसर का तिलक और पूजन कर लाल व पीले कपड़े में रखना चाहिए। दीपावली के दिन इन सिक्कों या मूर्ति का पूजन कर तिजोरी या मंदिर में रख दें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना