धनतेरस शनिवार यानि कि आज है। धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घरों और प्रतिष्ठानों में सुख समृद्धि आती है। शाम 7 बजकर 03 मिनट से 8 बजकर 59 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसके साथ ही आज शाम 4:33 बजे से त्रयोदशी लग जाएगी। त्रयोदशी में खरीदारी करना शुभकरी होगा।
धनतेरस पर धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है
आज के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान धन्वंतरि की मूर्ति पर अबीर, गुलाल, रोली व अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाकर चांदी के बर्तन से खीर का भोग लगाने से भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते है. पूर्व दिशा की ओर मुखकर भगवान धन्वंतरि की पूजा करनी चाहिए।
मान्यता है कि इस दिन घर में चांदी व सोने का सामान लाने से माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। 23 अक्तूबर की शाम यम की प्रसन्नता के लिए दीपदान भी किया जा सकता है। धनतेरस के दिन श्री गणेश लक्ष्मी की चांदी या फिर मिट्टी की मूर्ति खरीदनी चाहिए।
मूर्ति की जगह भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का भी आप खरीद सकते हैं। घर लाकर इन पर केसर का तिलक और पूजन कर लाल व पीले कपड़े में रखना चाहिए। दीपावली के दिन इन सिक्कों या मूर्ति का पूजन कर तिजोरी या मंदिर में रख दें।
- यह भी पढ़ें :
- SDO, JE, SSO और लाइनमैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, जाने क्या है मामला?
- हरदोई: आखिर क्यूँ कहना पड़ा पुलिस अफसर को कि तुम पुलिस के लायक ही नहीं हो, जाने पूरा मामला
- 4 वर्षीय मासूम से युवक ने फूल तोड़ने के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म