Home धर्म Dhanteras 2022: धनतेरस आज, कब करें खरीददारी? जाने पूजन का शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2022: धनतेरस आज, कब करें खरीददारी? जाने पूजन का शुभ मुहूर्त

धनतेरस शनिवार यानि कि आज है। धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से घरों और प्रतिष्ठानों में सुख समृद्धि आती है। शाम 7 बजकर 03 मिनट से 8 बजकर 59 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है। इसके साथ ही आज शाम 4:33 बजे से त्रयोदशी लग जाएगी। त्रयोदशी में खरीदारी करना शुभकरी होगा।

धनतेरस पर धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है

आज के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विशेष महत्व है। भगवान धन्वंतरि की मूर्ति पर अबीर, गुलाल, रोली व अन्य सुगंधित चीजें चढ़ाकर चांदी के बर्तन से खीर का भोग लगाने से भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते है. पूर्व दिशा की ओर मुखकर भगवान धन्वंतरि की पूजा करनी चाहिए।

मान्यता है कि इस दिन घर में चांदी व सोने का सामान लाने से माँ लक्ष्मी जी का वास होता है। 23 अक्तूबर की शाम यम की प्रसन्नता के लिए दीपदान भी किया जा सकता है। धनतेरस के दिन श्री गणेश लक्ष्मी की चांदी या फिर मिट्टी की मूर्ति खरीदनी चाहिए।

मूर्ति की जगह भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी वाला चांदी का सिक्का भी आप खरीद सकते हैं। घर लाकर इन पर केसर का तिलक और पूजन कर लाल व पीले कपड़े में रखना चाहिए। दीपावली के दिन इन सिक्कों या मूर्ति का पूजन कर तिजोरी या मंदिर में रख दें।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...