होमहरदोईCDO आकांक्षा राना आधार भूत सूविधायें न होने पर कौशल विकास सेन्टर...

CDO आकांक्षा राना आधार भूत सूविधायें न होने पर कौशल विकास सेन्टर को किया निरस्त

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कौशल विकास मिशन के माध्यम से संचालित प्रशिक्षण केन्द्र,सेमरा चौराहा का औचक निरीक्षण किया। CDO आकांक्षा राना को निरीक्षण के समय पंजीकृत 54 बच्चों के सोपक्ष मात्र 09 बच्चे ही प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए मिले। 02 प्रशिक्षक के सापेक्ष मौके पर 01 ही प्रशिक्षक उपस्थित थे। केन्द्र पर मानक के अनुरूप इण्टरनेट ब्राण्डिंग,इन्फ्रास्ट्रक्चर यथा कम्प्यूटर आदि एवं आधार भूत सुविधाएं शौचालय, पंखे आदि उपलब्ध नहीं थे।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने सेन्टर के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए इस सेन्टर को तत्काल निरस्त करने व जिला समन्यक,एम0आई0एस0 को मानकों के विपरीत सेन्टर को संचालित कराने एवं मुख्य विकास अधिकारी को अगवत न कराने हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करके एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिये

जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन/प्राचार्य,आई0टी0आई0 को कठोर चेतावनी दी, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार तक सभी सेन्टरों की फाईल अनुमति हेतु प्रेषित करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के समय केन्द्र संचालन निर्मल कुमार त्रिवेदी,कम्प्यूटर अध्यापक एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहें।

CDO आकांक्षा राना ने दूसरे सेन्टर फन्टलाईन ग्लोबल सर्विस बावन चुंगी,हरदोई का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 108 बच्चों के सापेक्ष 76 बच्चे प्रशिक्षणरत पाये गये। 05 प्रशिक्षक के सापेक्ष मौके पर 05 उपस्थित थे। इन्फ्रास्ट्राक्चर एवं आधार भूत सुविधायें व्यवस्थित पायी गयी। एक कमरे में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न होने पर तत्काल करवाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय केन्द्र पर सेन्टर मैनेजर दीप्ति सिंह व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें