हरदोई: सीडीओ आकांक्षा राना द्वारा विकास कार्याे की गुणवत्ता परखने हेतु विकास खण्ड टोडरपुर के अमृत सरोबर त्यूर चौगवां, ग्रामीण स्टेडियम मझिला, मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र मझिला, संविलयन विद्यालय मझिला, अपनी वाटिका मझिला, आत्म निर्भर गौशाला करावां का निरीक्षण किया।
सीडीओ आकांक्षा राना ने निरीक्षण के दौरान पाया कि अमृत सरोवर त्योर चौगवां में लगभग 20 प्रतिशत कार्य ही हुआ है। सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी डी0के0 गुप्ता एवं अवर अभियंता, लघु सिंचाई को निर्देश दिये गये कि तालाब के मध्य में एक स्थान पर मानक गहराई 3 मीटर की खुदाई कराकर प्रोफाइल तैयार करा दिया जाये, जिसके अनुसार मानक गहराई में पूरे तालाब की खुदाई की जा सके। धीमी प्रगति पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 दिवस में कार्य पूर्ण करायें।
सीडीओ के माडल ऑगनवाड़ी केन्द्र मझिला के निरीक्षण में ऑगनवाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी अनुपस्थित मिली एवं केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं द्वारा ऑगनवाड़ी की अव्यवस्था एवं पोषाहार के नियमित वितरण न होने की शिकायत की गई।
इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धी मिश्रा को इस केन्द्र की विस्तृत जॉच कर सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ऑगनवाड़ी केन्द्र की अव्यवस्थाओं को 15 दिवस में ठीक कराये। शिथिल पर्यवेक्षण हेतु बाल विकास परियोजना अधिकारी को कठोर चेतावनी भी जारी करने के निर्देश दिये गये।
संविलियन विद्यालय मझिला के निरीक्षण में सीडीओ को विद्यालय भवन में गन्दगी, भवन में टूट-फूट, खिड़कियों का न होना पाया गया। विद्यालय में भवन की स्थिति बहुत दयनीय पायी गयी। बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की गहन जॉच कर भवन में व्याप्त समस्त कमियों के 15 दिवस में निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
अपनी वाटिका मझिला की निरीक्षण में निर्माण कार्य निम्न स्तर का व अधूरा पाया गया, इस पर सीडीओ ने रोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को 15 दिन में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित दोषी के विरूद्ध उत्तरदायित्व निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।
सीडीओ शिथिल पर्यवेक्षण हेतु खण्ड विकास अधिकारी डी0के0 गुप्ता को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण स्टेडियम मझिला में कार्य बन्द पाया गया। सम्बन्धित तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि कार्य को 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराया जाये।
आत्म निर्भर गौशाला करावां में वर्मी कम्पोष्ट को सुचारू रूप से संचालित कराने के निर्देश दिये गये, गौशाला में 03 तालाबों का निर्माण कराया गया है जिनका कार्य अधोमानक पाया गया इनमें इनलेट/आउटलेट का निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। गौशाला में उपलब्ध भूमि पर पशुओं को चारा उगाने की तैयारी एवं गौशाला में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये ।
शिथिल पर्यवेक्षण हेतु खण्ड विकास अधिकारी डी0के0 गुप्ता को कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय उपायुक्त, श्रम रोजगार प्रमोद सिंह चन्द्रौल, सहायक अभियंता, डी0आर0डी0ए0 राजेश कुमार ंिसंह, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रकाश वीर, जिला कार्य्रक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी, टोडरपुर डा0 डी0के0 गुप्ता उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े :
- Virat Kohli Ind Vs Eng: विराट कोहली पहले वनडे से बाहर, जाने क्या है वजह
- Hardoi News: बाइक सवार मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मजदूर की मौके पर मौत