Homeहरदोईआवास सत्यापन में हीलाहवाली पर बिफरीं सीडीओ आकांक्षा राना, ग्राम पंचायत सचिव...

आवास सत्यापन में हीलाहवाली पर बिफरीं सीडीओ आकांक्षा राना, ग्राम पंचायत सचिव को जमकर लगाई फटकार

भरावन/हरदोई: रविवार को सीडीओ आकांक्षा राना ने सचिवों, रोजगार सेवकों, लेखपालों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। सीडीओ इस दौरान धीमी प्रगति पर सचिवों को जमकर फटकार लगाई।

सीडीओ आकांक्षा राना ने कहा दो दिन में पात्रों की आवास सूची तैयार की जाए, रोजगार सेवक आवासों का जियो टैग करेंगे। उन्होंने कहा एक भी अपात्र का चयन नहीं होना चाहिए। अगर गड़बड़ी मिलती है तो सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। BDO महेश चंद्र ने बताया कि ब्लाॅक भरावन में 10,678 ग्रामीणों ने पंजीकरण कराया था। इन सभी का सत्यापन ग्राम पंचायतों में अलग-अलग टीमें कर रही हैं।

ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर ने समीक्षा बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना से कहा कि आवास अधिक है, मैं कर नहीं पाऊंगा। इस बात पर सीडीओ ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा सीडीओ ने सचिव आनंद गौतम और सुशील पाल को भी चेतावनी दी।

बैठक में तहसीलदार राजू यादव, पटल सहायक अहमद अब्बास, एडीओ पंचायत मेवाराम, समाज कल्याण एडीओ कदीर अहमद, रोजगार सेवक विष्णु प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना