भरावन/हरदोई: रविवार को सीडीओ आकांक्षा राना ने सचिवों, रोजगार सेवकों, लेखपालों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। सीडीओ इस दौरान धीमी प्रगति पर सचिवों को जमकर फटकार लगाई।
सीडीओ आकांक्षा राना ने कहा दो दिन में पात्रों की आवास सूची तैयार की जाए, रोजगार सेवक आवासों का जियो टैग करेंगे। उन्होंने कहा एक भी अपात्र का चयन नहीं होना चाहिए। अगर गड़बड़ी मिलती है तो सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। BDO महेश चंद्र ने बताया कि ब्लाॅक भरावन में 10,678 ग्रामीणों ने पंजीकरण कराया था। इन सभी का सत्यापन ग्राम पंचायतों में अलग-अलग टीमें कर रही हैं।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: पत्नियाँ करें रेकी फिर पति करें चोरी, वाह रे फॅमिली चोर गिरोह
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर उठाये सवाल, कहा कुछ अंश को प्रतिबंधित करना चाहिए
- श्री बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री में दम हो तो जोशीमठ की दरारें भरकर दिखाएं : शंकराचार्य
ग्राम पंचायत सचिव जागेश्वर ने समीक्षा बैठक में सीडीओ आकांक्षा राना से कहा कि आवास अधिक है, मैं कर नहीं पाऊंगा। इस बात पर सीडीओ ने सचिव को कड़ी फटकार लगाई। इसके अलावा सीडीओ ने सचिव आनंद गौतम और सुशील पाल को भी चेतावनी दी।
बैठक में तहसीलदार राजू यादव, पटल सहायक अहमद अब्बास, एडीओ पंचायत मेवाराम, समाज कल्याण एडीओ कदीर अहमद, रोजगार सेवक विष्णु प्रताप सिंह मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े:
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose)
- Top 3 Gadgets Under Rs.500- ये बेहतरीन गैजेट्स 500 रू से भी कम में खरीद सकते हैं