हरदोई: पुलिस ने आपरेशन सुरंग के तहत घेराबंदी करते हुए चोरी और ठगी करने वाले 5 शातिर चोरों को दबोच लिया है। पुलिस ने बताया है कि दो सगी बहने अपने पतियों के साथ चोरी और ठगी की वारदात को अंजाम देती थी. आरोपियों के पास से भारी तादाद में चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है.
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लगातार नकबजनी,चोरी,टप्पेबाजी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. गिरोह की दोनों महिलाएं दिन में आसपास के कस्बों में जाती थी और इलाके में रेकी करती थी और खाली पड़े घर,ताला बंद घर और उनके बारे में जानकारी एकत्र करने के बाद अपने साथी पतियों को उनके बारे में जानकारी देती थी. इसके बाद इनके पति अपनी पत्नी को साथ लेकर चोरी को अंजाम देते थे.
- यह भी पढ़ें:
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर उठाये सवाल, कहा कुछ अंश को प्रतिबंधित करना चाहिए
- श्री बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री में दम हो तो जोशीमठ की दरारें भरकर दिखाएं : शंकराचार्य
वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान को इधर-उधर बेचकर उससे मिले हुए पैसे को आपस में बांट लेते थे. इन शातिर चोरों के पास से 8 वारदातों में चोरी किए गए 21 सोने और 39 चांदी के आभूषणों के अलावा एलईडी टीवी , तीन अवैध शस्त्र सहित नगद पैसा भी बरामद किया गया है. पकड़े गए पांच शातिर चोरों में दो दंपति आपस में सगे साढू हैं जो अपनी पत्नियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
आरोपियों में धर्मेंद्र कोतवाली शहर के महोलिया, गौतम थाना बिलग्राम के रफैयत गंज और सर्वेश थाना हरियावां के अरुवा गांव का रहने वाला है. इसके अलावा पकड़ी गई दोनो महिलाओं में पारुल धर्मेंद्र की पत्नी है जबकि दूसरी महिला रोली गौतम की पत्नी है. दोनों महिलाएं आपस में सगी बहन भी हैं.
चोरी की वारदात का खुलासा करने किये चार टीम की गई थी गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन सुरंग चलाकर चार टीमें गठित की थी. मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर कुछ महिलाएं और पुरुष मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बिलग्राम कोतवाली इलाके में मौजूद हैं. पुलिस ने घेराबंदी की और 3 पुरुष और 2 महिलाओं को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में इस गिरोह ने 8 से अधिक चोरियों की बात कबूल की है, जिनका सामान पुलिस ने इनके पास से बरामद किया है. पुलिस पकड़े हुए इन सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
- यह भी पढ़े:
- नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय (Biography of Netaji Subhash Chandra Bose)
- Top 3 Gadgets Under Rs.500- ये बेहतरीन गैजेट्स 500 रू से भी कम में खरीद सकते हैं