हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना एवं उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन द्वारा ग्राम पंचायत लालपालपुर, पचकोहरा, खेरामऊ में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा तथा औचक निरीक्षण किया।
इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना तथा उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन के साथ लालपालपुर का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रगति ठीक पाई गई । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्य मे तेजी लाते हुये और बेहतर कार्य करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
इसके उपरान्त पचकोहरा, खेरामऊ का भी औचक निरीक्षण किया गया। खेरामऊ में प्रगति कम पाई गई जिस पर वहां के प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेक्रेट्री, एवं अन्य लोगों को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाए व पंचायत सहायक को भी निर्देशित किया गया कि आमजन के कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाए यदि कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान मे आया जाये।
- पढ़ें :
- सीडीओ आकांक्षा राना ने स्वयं सहायता समूह के कस्टम हायरिंग सेंटर का किया उद्घाटन
- UP News : 13 आईएएस व 20 पीसीएस के ट्रांसफर, जाने कौन है वाराणसी के नए डीएम
- केरल हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, सोशल मीडिया पर की गई अपमानजनक टिप्पणी भी SC/ST एक्ट के दायरे में आएगी