हरदोई; मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने आज विकास खण्ड कार्यालय सण्डीला एवं बेहन्दर का निरीक्षण किया. मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों के साथ वार्ता भी की।
विकास खण्ड बेहन्दर में निरीक्षण के समय ए0डी0ओ0 समाज कल्याण कदीर अहमद के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरकण प्राप्त करने के निर्देश दिये ।
मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड सण्डीला के ब्लाक परिसर, प्रशासनिक भवन, सभागार का निरीक्षण किया। विकास खण्ड परिसर में जिम, एन0आर0एल0एम0 कार्यालय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भ, अटल वाटिका का निरीक्षण किया। विकास खण्ड कार्यालय एवं परिसर के सुरूचिपूर्ण रख-रखाव एवं अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सण्डीला को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रषस्ति पत्र दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने दोनों विकास खण्डों में जाकर ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के साथ बैठक कर उन्हें लाभार्थी परक योजनाओं में आधार प्रमाणीकरण, मनरेगान्तर्गत चकरोड निर्माण तथा निराश्रित गौवंशो को पास की गौशालाओं में संरक्षित कराने निर्देष दिये.
विकास खण्ड बेहन्दर में क्षेत्र पंचायत निधि मंे कई ऐसी मदों की धनराशि लंबित है, जो योजनाएं बन्द हो चुकी हैं। जिला विकास अधिकारी को निर्देषित किया गया कि वह ब्लाक जाकर ग्रांट रजिस्टर में उपलब्ध धनराशियों का नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित बी0सी0 सखियों को साड़ी का वितरण करते हुए उन्हें अधिक से अधिक ग्रामवासियों को उनके खाते से धनराशि आहरति करवाने के हेतु सुगमता पूर्वक उपलब्ध रहने के निर्देष दिये गये।
निरीक्षण के समय विकास खण्ड सण्डीला में खण्ड विकास अधिकारी,सण्डीला राजीव गुप्ता, ए0पी0ओ0 राजू गौतम व समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचार व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इसी प्रकार विकास खण्ड बेहन्दर में खण्ड विकास अधिकारी उमेश अग्रवाल, ए0पी0ओ0 आलोक अस्थाना व समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: डीएम के तेवर हुए सख्त, कहा, शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पहले हर हाल में होना चाहिए