हरदोई: शाहाबाद ब्लाक परिसर में दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए आयोजित ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण वितरण कैम्प का उद्घाटन राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ दिव्यांगों को ट्राई साईकल प्रदान की।
इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, असहाय, किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है और जिसमें दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से आवास, शौचालय, पेंशन का लाभ उपलब्ध कराने के साथ दुकान आदि के लिए ऋण भी प्रदान कर स्वालांबी बनाया जा रहा है।
रजनी तिवारी ने भारी संख्या में उपस्थित दिव्यांगों को देखते हुए कहा कि जिन दिव्यांगों को आज ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण नहीं मिल पाये है उन्हें अगली बार सूची के आधार पर ट्राई साईकल एवं सहायक उपकरण का लाभ दिया जायेगा। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शाहाबाद, टड़ियावां, पिहानी सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहें।
- यह भी पढ़ें:
- डीएम के तेवर हुए सख्त, कहा, शिकायतों का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पहले हर हाल में होना चाहिए
- मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित रहने पर ए0डी0ओ0 समाज कल्याण का वेतन रोका