हरदोई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार के भरखनी, हरपालपुर, हरियावां, पिहानी, बिलग्राम व कछौना आदि ब्लाकों में सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कर चयनित जोड़ों को विवाह संपन्न कराया गया। हिंदू जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर तो मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया।
यह भी पढ़ें :दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत,कार पर सवार दंपती समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल
सवायजपुर। भरखनी ब्लॉक परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भरखनी व हरपालपुर के चयनित 21 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर बीडीओ प्रमेंद्र पांडेय, एडीओ राजेश कुमार गौतम, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक कुमार, सुनील यादव व इदरीस मौजूद रहे।
कछौना। ब्लाक कार्यालय परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 19 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाजों से विवाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रामपाल वर्मा ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद व उपहार भेंट किए। एडीओ समाज कल्याण जगत सिंह ने बताया कि सभी दंपतियों को जल्द ही शादी अनुदान के तहत 35-35 हजार रुपये मुहैया कराए जाएंगे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, बीडीओ प्रमोद कुमार अग्रवाल, एडीओ राजेंद्र नाथ पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :CTET 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू, जाने क्या है नए नियम
हरियावां। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को बीडीओ अर्चना गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियावां ब्लॉक के 4 व पिहानी ब्लॉक के 2 जोड़ों का विधि विधान से विवाह संपन्न कराया गया। प्रशासन द्वारा सभी जोड़ों को नवजीवन की शुभकामनाएं दी गईं व उपहार भेंट किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जोड़ों के खाते में प्रशासन की ओर से शादी अनुदान के 35 हजार रुपये भी भेेजे जाएंगे। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण मुन्नू लाल वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :हरदोई : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत
बिलग्राम। ब्लाक कार्यालय परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए गए। दो मुस्लिम जोड़ों ने निकाह पढ़ा तो 9 हिंदू जोड़ों ने 7 फेरे लिए। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख सतेंद्र सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया व उपहार भेंट किए। इस मौके पर बीडीओ मानवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।