Homeहरदोईपेड़ से लटकता मिला ट्रैक्टर चालक का शव, हत्या का आरोप

पेड़ से लटकता मिला ट्रैक्टर चालक का शव, हत्या का आरोप

हरदोई :भरावन। अतरौली के ग्राम रामनगर निवासी ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव शनिवार रात घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। भाई ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत,कार पर सवार दंपती समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी रामजीवन (28) की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रात में उसका शव घर के सामने पेड़ से चादर के फंदे से फांसी पर लटकता मिला। उसका शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया। भाई जगन्नाथ ने बताया कि रामजीवन गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था।

यह भी पढ़ें :CTET 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू, जाने क्या है नए नियम

लगभग दो माह पहले ग्राम हाफिजखेड़ा थाना मलिहाबाद निवासी मानसी से उसकी शादी हुई थी। बताया कि गांव निवासी एक युवक शनिवार की रात ट्रैक्टर चालक को शराब पिलाने के लिए बहाने घर से बुला ले गया था। इसके बाद रामजीवन बाद वापस नहीं आया।

यह भी पढ़ें :हरदोई : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत

देर रात उसका शव फांसी पर लटकता मिला। भाई ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसआई छोटेलाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ताजा तरीन ख़बरों के लिए HDI Bharat News App डाउनलोड करें
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना