हरदोई: गांवों के विकास और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने अहिरोरी की ग्राम पंचायत महीनकुंड की प्रधान और पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन में उत्तर मांगा है।
जिलाधिकारी ने प्रधान और सचिव को चेतावनी भी दी है कि साक्ष्य सहित और संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह नोटिस महीनकुंड के ही रहने वाले बृजकिशोर और कमलेश कुमार की शिकायत पर व्यापार कर विभाग के उपायुक्त और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंता की ओर से की गई जांच में मिली गड़बड़ी पर जारी किया है।
जिलाधिकारी ने नोटिस में कहा है कि शिकायतकर्ता की ओर से दिए गए बिंदुओं पर जांच की गई। जांच में मनरेगा श्रमिकों को रोजगार देने में गड़बड़ी की पुष्टि हुई साथ ही भूमि के समतलीकरण के कराए गए कार्यों की सत्यापन के समय न तो फोटोग्राफ उपलब्ध कराए गए और न ही इसके कोई साक्ष्य मिले हैं।
डीएम ने महीनकुंड की प्रधान गीता और ग्राम विकास अधिकारी विनय कुमार वर्मा को नोटिस जारी कर साक्ष्य सहित उत्तर मांगे हैं। उन्होंने अहिरोरी बीडीओ के माध्यम से प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद डीपीआरओ कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिए हैं।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)