होमहरदोईहरदोई के 6 बच्चों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय शिविर...

हरदोई के 6 बच्चों ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय शिविर मे किया प्रतिभाग

spot_img

हरदोई: विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य स्तरीय शिविर (पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र) मे हरदोई से 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम बीबीडी मे आयोजित हुआ और मुख्य अतिथि के रूप मे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन के कार्यक्रम मे सृष्टि त्रिवेदी कक्षा 6 सेंट जेम्स हरदोई, तुषार सिंह कक्षा 6 श्री आशाराम इण्टर कालेज हरदोई, लखनऊ पब्लिक स्कूल माधौगंज से 4 बच्चे दिव्यांश सिंह कक्षा 7, नितिन कुमार कक्षा 9, आंजनेय वसु कक्षा 10, नैतिक पटेल कक्षा 11 जो कि स्टेट लेवल हेतु चयनित थे, स्टेट लेवल कैम्प (सेकण्ड स्टेज परीक्षा) में प्रतिभाग किया। जिसमें सृष्टि त्रिवेदी प्रथम,नैतिक पटेल द्वितीय, आंजनेय वसु तृतीय स्थान अपनी-अपनी कक्षा वर्ग में प्राप्त किया।

विद्यार्थी विज्ञान मंचन के राष्ट्रीय सह समन्वयक कौस्तुभ कुमार ने कहा कि आज के विद्यार्थियों में भारत के विज्ञानियों एवं विज्ञान के प्रति रुचि का भाव जागृत हो इसके लिए विज्ञान भारती पूरे देश में उपरोक्त वर्णित संस्थानों के साथ मिलकर इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन करती है।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन क्या है

विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक ऑनलाइन ऐप बेस्ड प्रतियोगी परीक्षा है, जिसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को विज्ञान का होता है, लेकिन उसको बाहर लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है, जिसे विज्ञान भारती, विद्यार्थी विज्ञान मंथन के द्वारा विज्ञान प्रसार व एन०सी०ई०आर०टी० के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रतियोगिताओं के माध्यम से उपलब्ध कराती है।

इसमें स्कूल स्तर के कक्षा छठवीं से लेकर ग्यारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं और विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये अनुभवों से परिचित होते हुए करियर को वैज्ञानिक उड़ान दे सकते हैं। अब 20-21 मई को वीवीएम नेशनल कैम्प (थर्ड स्टेज परीक्षा) जो कि तिरुवनन्तपुरम में होगा, उसमें सृष्टि व नैतिक पटेल प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम मे श्री सोमदेव भारद्वाज समन्वयक विज्ञान भारती उ० प्र०, डॉ० मयूरीदत्त राष्ट्रीय समन्वयक विद्यार्थी विज्ञान मंथन, डॉ० चन्द्र मोहन नौटियाल प्रोग्राम कंसलटेंट आई०एन०एस०ए०, श्रेयांश मण्डलोई प्रांत संगठन मंत्री विज्ञान भारती अवध, डॉ० रजनीश चतुर्वेदी; प्रांत महासचिव-विज्ञान भारती अवध, संयोजक प्रदीप नारायण मिश्र स्टेट कोआर्डिनेटर अवध प्रान्त, ज्यूरी मेंबर, परीक्षक, अभिभावक, अध्यापकगण सहित सभी प्रतिभागी छात्र-छात्रा व बी०बी०डी० के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के संयोजक व विद्यार्थी विज्ञान मंथन के स्टेट कोआर्डिनेटर प्रदीप नारायण मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग के अभाव मे ऐसा व्यवस्थित व सफल आयोजन कर पाना संभव नहीं था। श्री मिश्र ने सभी अधिकारी व कर्मचारी के प्रति हृदय से कृतज्ञता व धन्यवाद ज्ञापित किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें