हरदोई: हरदोई के कछौना इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी वही दो अन्य घायल हो गए. सभी युवक लखनऊ से मुरादाबाद कार से लौट रहे थे तभी हरदोई-लखनऊ रोड पर टुटियारा मोड़ पर कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के करनपुर हरकिशनपुर थाना छलिलेठ 18 वर्षीय निवासी अंकित वीडियोग्राफी का काम करता था। उसी के साथ मुरादाबाद के ही वेदप्रकाश और अफरोज भी काम करते थे। रविवार को लखनऊ में एक शादी की विडियो शूट करने गए थे। सोमवार की अल सुबह तीनों गाड़ी से लौट रहे थे।
- यह भी पढ़ें:
- जिलाधिकारी ने अनियमितता पर महीनकुंड प्रधान और सचिव को भेजा नोटिस
- ब्रह्मा, विष्णु ,दुर्गा ,काली व राम को मैं नहीं मानता हूं: राजरतन अंबेडकर
उसी दौरान कछौना कोतवाली के टुटियारा मोड़ के पास एएनसी कंपनी के स्टोर के बाहर सड़क के किनारे खड़े कंपनी के कंटेनर से अंकित की कार जा टकराई जिससे उसमें सवार तीनों युवक घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी ले जाया जा रहा था। उसी बीच अंकित की वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचना दी.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)