HomeहरदोईHardoi News: खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक युवक की मौत 2...

Hardoi News: खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक युवक की मौत 2 अन्य घायल

हरदोई: हरदोई के कछौना इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी वही दो अन्य घायल हो गए. सभी युवक लखनऊ से मुरादाबाद कार से लौट रहे थे तभी हरदोई-लखनऊ रोड पर टुटियारा मोड़ पर कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के करनपुर हरकिशनपुर थाना छलिलेठ 18 वर्षीय निवासी अंकित वीडियोग्राफी का काम करता था। उसी के साथ मुरादाबाद के ही वेदप्रकाश और अफरोज भी काम करते थे। रविवार को लखनऊ में एक शादी की विडियो शूट करने गए थे। सोमवार की अल सुबह तीनों गाड़ी से लौट रहे थे।

उसी दौरान कछौना कोतवाली के टुटियारा मोड़ के पास एएनसी कंपनी के स्टोर के बाहर सड़क के किनारे खड़े कंपनी के कंटेनर से अंकित की कार जा टकराई जिससे उसमें सवार तीनों युवक घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी ले जाया जा रहा था। उसी बीच अंकित की वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचना दी.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना