Home लखीमपुर खीरी एसडीएम सदर ने 10 अवैध दुकानों पर चलवाई जेसीबी, दहशत में अतिक्रमणकारी

एसडीएम सदर ने 10 अवैध दुकानों पर चलवाई जेसीबी, दहशत में अतिक्रमणकारी

लखीमपुर खीरी: अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की चेतावनी की अनदेखी करना दुकानदारों को महंगा पड़ गया। सोमवार को टीम के साथ पहुंची एसडीएम सदर ने चिंहित 10 दुकानों को जेसीबी से गिरवा दिया। एसडीएम सदर के सामने जेसीबी को गरजता देखकर कुछ लोग जहां शटर गिराकर चलते बने तो कुछ लोग स्वयं दुकानों की सीढ़िया तोड़ने में लग गए।

एक बार फिर से मंगलवार सुबह दस बजे तक का समय सराफा दुकानदारों को एसडीएम ने दिया है साथ ही निर्देश दिए कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा जेसीबी से हटवाया जायेगा।

आपको बता दें सदर चौराहे से संकटा देवी चौकी चौराहा तक सड़क अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पिछले कई सालों से कवायद चल रही थी, लेकिन हर बार तहसील प्रशासन खानापूर्ति कर चुप हो जाती थी। यही वजह रही कि इस बार भी दुकानदारों ने एसडीएम की चेतावनी को पर गौर नहीं किया और अवैध निर्माण नहीं हटाया।

दुकानदारों पर चेतावनी का कोई असर न देखते हुए एसडीएम सदर ने सदर चौराहे से अतिक्रमणकारियों की अवैध रूप से खड़ी दस दुकानों पर जेसीबी चलवा दी। हालांकि इस दौरान दुकानदार मोहलत मांगकर स्वयं अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन समय सीमा बीत जाने का हवाला देते हुए तहसील प्रशासन ने उनकी एक न सुनी।

दुकानों पर चलती जेसीबी को देखकर चूना मंडी, सराफा मंडी, पुरानी गल्ला मंडी के दुकानदार भी खौफ में आ गए। ऐसे में कुछ व्यापारियों ने जहां स्वयं दुकानों की सीढ़ियां तोड़नी शुरू कर दी तो कुछ लोग शटर गिराकर गायब हो लिए।

सदर चौराहे से सराफा बाजार की शुरूआत तक एसडीएम ने चिह्नित अतिक्रमण हटवा दिया। इसके बाद पुरानी गल्ला मंडी तक दुकानदारों को एक बार फिर से अपना अवैध निर्माण हटवाने के लिए मंगलवार को दस बजे तक की मोहलत दी है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...