Homeहरदोईकरोड़ों खर्च फिर भी न आवासों में पानी न ही बिजली, CDO...

करोड़ों खर्च फिर भी न आवासों में पानी न ही बिजली, CDO आकांक्षा राना ने प्रोजेक्ट मैनेजर की लगाई क्लास

गोपामऊ/हरदोई: CDO आकांक्षा राना ने बुधवार को गोपमाऊ में करोड़ों खर्च से बन रहे आईएचएसडीपी (IHSDP) योजना के आवासों का निरीक्षण किया। CDO को निरीक्षण में आईएचएसडीपी योजना के आवास अधूरे बने मिले। निर्मित आवासों में बिजली, पानी के कार्य अधूरे थे। यह देख कर सीडीओ आकांक्षा राना ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से खासी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें : अंडर-19 क्रिकेट के लिए रश्मि पाल ने फाइनल ट्रायल में बनायीं अपनी जगह, लखनऊ जोन का करेंगी प्रतिनिधित्व

CDO आकांक्षा राना ने कहा कि जल्द ही कार्य पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित कराए जाएं। 144 आवासों में एससी/एसटी के 84, सामान्य के 49, ओबीसी के 11 लाभार्थियों को आवंटित किया जाना है। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि इसमें लाभार्थी को भी अंशदान देना पड़ेगा।

आपको बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में 2009 में 144 आवासों का काम शुरू हुआ था। कई बार in आवासों का निरीक्षण जिलाधिकारी से लेकर कई अधिकारी कर चुके हैं। हर बार कार्य पूर्ण न होने पर ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए लेकिन नतीजा आज तक सिफर है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना