होमहरदोईकिसानों ने अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर...

किसानों ने अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उपकेंद्र का किया घेराव

spot_img

हरपालपुर/हरदोई: बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को आजिज किसानों ने रविवार शाम पलिया उपकेंद्र का घेराव किया। एसडीओ के आश्वासन पर किसान शांत हुए।

रविवार को हरपालपुर क्षेत्र के सेमरिया, महितापुर, बैठापुर, दस्योली समेत कई गांवों के सैकड़ों किसान पलिया विद्युत उप केंद्र पर पहुंच गए। किसानों ने अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उपकेंद्र का घेराव किया।

मौके पर पहुंचे एसडीओ दयानंद शर्मा को किसानों ने ज्ञापन देकर अघोषित कटौती से निजात दिलाने की मांग की। किसानों ने बताया कि लंबे समय से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। अघोषित कटौती और लो वोल्टेज के कारण नलकूप संचालित न हो पाने के कारण धान की रोपाई नहीं हो पा रही है।

उपखंड अधिकारी डीएन शर्मा ने बताया कि बिजली घर से गांवों की दूरी अधिक है। इसके चलते लाइन पर लोड अधिक है। उन्होंने किसानों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें