हरदोई: सावन में पूरा माहौल भक्तिमय है। दूसरे सोमवार को लेकर शिवभक्तों में खूब उत्साह है और रविवार को पूरे जिले में शिव भक्त कांवड़ यात्रा लेकर निकले। बाबा तुरंतनाथ कांवड़ियां समिति की ओर से रविवार को शहर में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। बाबा तुरंतनाथ मंदिर से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई।
यात्रा बाबा तुरंतनाथ मंदिर से महाराज सिंह पार्क, रामदत्त चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा पहुंची। यहां से बिलग्राम चुंगी होते हुए राजघाट के लिए रवाना हुई। समिति के जयराम सक्सेना ने बताया कि कांवड़ यात्रा राजघाट पहुंचेगी। वहां पर रात्रि विश्राम के बाद सुबह कांवड़िए गंगा जल लेकर बाबा तुरंतनाथ मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा में पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर मिश्रा मौजूद रहे। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने रामदत्त चौराहा व मुन्नेमियां चौराहा मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रा का स्वागत किया।
हरदोई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल
जिले में आज उस समय हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली जब कांवरियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा की। इसमे कई तो अपने पूरे चेहरे पर चंदन लगाए दिखे और कांवड़ यात्रा का जोरदार स्वागत किया।
हरदोई में जब कांवड़ यात्रा निकली तो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने कांवरियों पर पुष्प वर्षा की उसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर कांवरियों का स्वागत किया गया।इसमे मुस्लिम समाज के नेता आरिफ खान शानु के नेतृत्व में समाज के तमाम लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए उनका स्वागत किया यह देख कांवड़िए भी खुश नजर आए।
इस मौके पर आरिफ खान शानू ने कहा कि हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं, भाई-भाई हैं, इसके बाद हिंदू-मुस्लिम हैं।
- यह भी पढ़ें :
- किसानों ने अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर उपकेंद्र का किया घेराव
- हरदोई: शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही को एसपी ने किया निलंबित