बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है. लोनी कटरा थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस की टक्कर हो गई. इस टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों यात्री घायल हैं. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं.
बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. डबल डेकर बस टकरा गई, जिसमें सवार 8 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया जा रहा है.