Homeहरदोई हरदोई: शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

 हरदोई: शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही को एसपी ने किया निलंबित

हरदोई: शादी का झांसा देकर फॉलोअर की बेटी का शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पीड़ित पिता की तहरीर पर लोनार थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

बाराबंकी जनपद निवासी फॉलोअर जनपद के ही एक थाने में तैनात है। फॉलोअर ने एसपी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें आरोप लगाया था कि लोनार थाने में तैनात सिपाही आशीष ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। अब शादी करने से इंकार कर रहा है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रकरण की जांच सीओ परशुराम सिंह को सौंपी थी। जांच रिपोर्ट सीओ ने 22 जुलाई को एसपी को सौंप दी। इसके बाद एसपी ने सिपाही आशीष को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही लोनार थाना में सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि 19 फरवरी 2019 से 21 तक लोनार में सिपाही आशीष तैनात रहा है। इसके बाद टड़ियावां तबादला हो गया था। वहीं पर फॉलोअर की बेटी से उसका संपर्क हुआ था। बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना