Homeउत्तर प्रदेशएसटीएफ को बड़ी सफलता: हैंड ग्रेनेड के साथ 6 गिरफ्तार

एसटीएफ को बड़ी सफलता: हैंड ग्रेनेड के साथ 6 गिरफ्तार

गाजीपुर: यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर में एक ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गाजीपुर जिले के गांव बंदीपट्टी डिहवा में कुछ लोग हैंड ग्रेनेड का सौदा कर रहे हैं।

एसटीएफ ने जाल बिछाया। इसके बाद गांव में नदी के किनारे से हैंड ग्रेनेड के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय सिंह, महेश राजभर, नवीन पासवान, अभिषेक सिंह, रोहन राजभर और मनीष सिंह शामिल हैं।

पूछताछ में महेश राजभर ने एसटीएफ को बताया कि उसी के गांव के रहने वाले अरविंद, रोहित और बृजभान चेन्नई में काम करते हैं। यही तीनों यह हैंड ग्रेनेड लेकर गाजीपुर आए थे। अरविंद, रोहित और बृजभान ने इस हैंड ग्रेनेड को किसी बड़े अपराधी गिरोह को बिकवाने के लिए कहा था। महेश ने बताया कि वह ग्राहक तलाश रहे थे।

 महेश ने बताया कि विनय से हैंड ग्रेनेड का सौदा करने के लिए हम सब यहां इकट्ठा हुए थे। एसटीएफ ने गाजीपुर के करंडा थाने में अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज कराते हुए सभी को उसी थाने में दाखिल कर दिया।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना