होमसीतापुरकनाडा भेजने के नाम पर किसान से 53 लाख की ठगी करने...

कनाडा भेजने के नाम पर किसान से 53 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

spot_img

सीतापुर:सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को साइबर और क्राइम बांच की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने हरगांव के एक किसान से नौकरी दिलाने के नाम पर 53 लाख की ठगी की थी।

एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित ने बताया कि सीओ सदर प्रवीन यादव और सीओ साइबर क्राइम सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना हरगांव व क्राइम बांच की टीम ने हरगांव क्षेत्र से महाराष्ट्र के जिला सिंधु दुर्ग थाना कुडाल के अरथव सिस्टी सोसाइटी सी -12 निवासी सौरभ प्रकाश को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : सीतापुर: बदमाशों ने छात्रा को कार से फेंका, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अपरिचित लोगों से दोस्ती करके उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। उसने हरगांव के किसान जसपाल को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और कनाडा भेजने की बात कही।

आरोपी ने तीन चार माह के अंदर ही किसान से अलग-अलग किश्तों में 53 लाख रुपये ले लिए, जो कि किसान ने अन्य लोगों से उधार पर लिए थे। इसके बाद आरोपी ने अपनी आईडी को बंद कर दिया।

मामले में दो साल पहले केस दर्ज किया था, जिसके बाद अब टीम को सफलता मिली। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने कहा- शिवपाल-राजभर को जहां ज्यादा सम्मान मिले, वह वहां जाने के लिए आजाद

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें