हरदोई: कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत संभागीय कृषि शोध केन्द्र परिसर, हरदोई में चार दिवसीय किसान मेला, कृषि प्रदर्शनी एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, आबकारी नितिन अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम फीता काटकर किसान मेला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
नितिन अग्रवाल ने उप कृषि निदेशक एवं अन्य अधिकारियों के साथ लगाये गये स्टालों का भ्रमण किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न विभागों/संस्थानों/स्वयं सहायता समूहों तथा एफ०पी०ओ० के स्टॉलों का अवलोकन कर उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तदोपरान्त मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल जी ने पण्डाल में दीप प्रज्ज्वलन कर कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के 8 प्रगतिशील कृषकों सर्वश्री रामभजन पुत्र ठकुरी बेहटासघई (बावन), रामविलास पुत्र जवाहर बेहटासघई (बावन), विशम्भर पुत्र ब्रम्हादीन बैहटा सघई (बावन), सरदार नायब सिंह पुत्र जुगराज सिंह ऐजाफार्म बावन, अमर सिंह पुत्र मलिखे सरैया (सुरसा), अवधेश सिंह पुत्र हरदयाल सिंह कसरावां (सुरसा), यतेन्द्र सिंह पुत्र ए0के0सिंह तोमर बरखेरवा ( अहिरोरी) को सम्मानित किया गया।
सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायेंः- मा० राज्यमंत्री
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा० मुख्यमंत्री जी के कुशल, गतिशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों की भलाई और उनकी आर्थिक स्थिति के उन्नयन के लिये अहर्निश प्रयत्नशील है। किसानों की विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है तथा बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाये जा रहे हैं।
नितिन अग्रवाल जी ने कहा फसलों को हुई क्षति का आंकलन/सर्व कराया जा रहा है और शीघ्र ही फसल की क्षतिपूर्ति भी बीमा कम्पनियों द्वारा एवं आपदा प्रबन्धन कोष द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देकर उन्हें जहां एक और सम्मानित करने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर इससे किसानों की छोटी-छोटी जरूरतें भी पूरी हो रही हैं।
प्रदेश सरकार की मंशा है कि किसान मजबूत हो, खुशहाल हो । मा० मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किसानों का आह्वान किया गया कि सरकार द्वारा किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठायें और अपना कृषि उत्पादन बढ़ायें।
गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुये उप कृषि निदेशक डा० नन्दकिशोर ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर सभी फसलों के प्रमाणित बीज 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त करें ।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में जनपद की 04 प्रगतिशील महिला कृषकों श्रीमती मालती पत्नी श्री रामबाबू ग्राम सिब्बापुरवा (बावन) श्रीमती रम्पा पत्नी श्री रामदुलारे ग्राम झरोइया (बावन) श्रीमती रेखा दीक्षित पत्नी अजय दीक्षित कोथावां तथा श्रीमती पूनम सिंह पत्नी अनिल कुमार सिंह ग्राम गौहानी (कछौना) तथा कौशल मौर्य को सम्मानित किया गया।
फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत सकतपुर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के सी०ई०ओ० अनुज कुमार सिंह निवासी ग्राम सकतपुर, विकास खण्ड बावन को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस अवसर पर किसानों को राई सरसों के मिनीकिट का वितरण भी किया गया।
किसान मेला/कृषि प्रदर्शनी में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी स्टाल लगाई गई तथा भारी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि महोदय, प्रतिभागीय कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारीगणों, मीडिया बन्धुओं तथा जनपद के दूरस्थ अंचलों से आये हुये किसान भाईयों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें : Sitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई समेत 6 लोग घायल