Homeहरदोईहरदोई: ऑटो चालक मिन्नत करता रहा और बाइक चालक थप्पड़ बरसाता रहा

हरदोई: ऑटो चालक मिन्नत करता रहा और बाइक चालक थप्पड़ बरसाता रहा

हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक को एक बाइक चालक ने जमकर पीट दिया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह से ऑटो चालक को बचाया। बाइक चालक काफी गुस्से में एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते चला गया इस दौरान ऑटो चालक मिन्नत करता रहा। ऑटो सही चलाने को लेकर आक्रोश में था बाइक चालक।

यह भी पढ़ें : Sitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई समेत 6 लोग घायल

कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर बाइक चालक की दबंगई देखने को मिली है। जिसमें बाइक चालक ने एक ऑटो चालक की पिटाई करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए। दबंग बाइक चालक अभद्रता करते हुए घसीट कर ऑटो चालक की पिटाई करता रहा और ऑटो चालक मिन्नत करता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें :जाने कैसे मिलेगा किसानों को सभी फसलों के प्रमाणित बीज पर 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा

स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव किया । जिसके बाद आटो चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला। हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चा आम है। लोगों का दबी जुबान यह भी कहना है कि कासिमपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर जब इस तरह गुंडई आम है तो इलाके का क्या ही माहौल होगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना