हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक को एक बाइक चालक ने जमकर पीट दिया। आस-पास के लोगों ने किसी तरह से ऑटो चालक को बचाया। बाइक चालक काफी गुस्से में एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते चला गया इस दौरान ऑटो चालक मिन्नत करता रहा। ऑटो सही चलाने को लेकर आक्रोश में था बाइक चालक।
यह भी पढ़ें : Sitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई समेत 6 लोग घायल
कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर बाइक चालक की दबंगई देखने को मिली है। जिसमें बाइक चालक ने एक ऑटो चालक की पिटाई करते हुए कई थप्पड़ जड़ दिए। दबंग बाइक चालक अभद्रता करते हुए घसीट कर ऑटो चालक की पिटाई करता रहा और ऑटो चालक मिन्नत करता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें :जाने कैसे मिलेगा किसानों को सभी फसलों के प्रमाणित बीज पर 90 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा
स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव किया । जिसके बाद आटो चालक अपनी जान बचाकर भाग निकला। हालांकि इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में तमाम तरह की चर्चा आम है। लोगों का दबी जुबान यह भी कहना है कि कासिमपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर जब इस तरह गुंडई आम है तो इलाके का क्या ही माहौल होगा।
- यह भी पढ़ें :
- Moradabad News: एक लाख का इनामी खनन माफिया जफर मुठभेड़ में गिरफ्तार, लगी गोली
- हरदोई: ई-पास मशीन चार्ज करते समय कोटेदार की करंट लगने से मौत
- अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी,तभी एक युवक आता है और बोलता है, मैं जिंदा हूं।