हरदोई। ई-पास मशीन चार्ज करते समय कोटेदार को बिजली का करंट लग गया। जिससे कोटेदार की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के भेज दिया है।
सुरसा गांव के रहने वाले कौशल पाल कोटेदार थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों कोटे का राशन वितरण हो रहा है। कोटेदार को राशन वितरण करना था। इसलिए कौशल पाल गुरुवार शाम को ई-पास मशीन चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गए और वही जमीन पर गिरकर तड़पने लगे।
यह भी पढ़ें : Sitapur News : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के काफिले में हुआ हादसा, एसआई समेत 6 लोग घायल
बताया जा है परिजन उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल ला रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। एसओ ओपी सिंह ने बताया कि बिजली के करंट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। घटना की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी,तभी एक युवक आता है और बोलता है, मैं जिंदा हूं।
- हरदोई : 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क राशन वितरण