Homeहरदोईहरदोई : 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क राशन वितरण

हरदोई : 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क राशन वितरण

हरदोई: जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन ने बताया है कि प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष प्रति यूनिट चावल का वितरण 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के मध्य अन्त्योदय कार्डधारको तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 05 किग्रा0 निःशुल्क चावल वितरित किया जायेगा।

अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको से सम्बद्ध यूनिटों को माह अक्टूबर 2022 में प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना का माह अगस्त, 2022 के सापेक्ष प्रति यूनिट निःशुल्क चावल 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 के मध्य वितरित किया जायेगा.

योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न करने वाले उपभोक्ताओं हेतु मो० ओ०टी०पी० बेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण किया जायेगा। राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत निःशुल्क चावल प्राप्त करने की सुबिधा उपलब्ध रहेगी.

उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय आदेशानुसार जनपद के प्रत्येक उचित दर दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का वितरण लाभार्थियों के मध्य निःशुल्क किया जायेगा। खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा ।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना