होमइटावासैफई: मुलायम सिंह यादव की याद में बनेगा संग्रहालय, लगेगी भव्य प्रतिमा

सैफई: मुलायम सिंह यादव की याद में बनेगा संग्रहालय, लगेगी भव्य प्रतिमा

spot_img

इटावा: धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि स्थल पर एक संग्रहालय बनाया जायेगा साथ ही मुलायम सिंह यादव की एक भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। संग्रहालय में उनके कपड़ों से लेकर पुस्तकें तक सहेजकर रखी जाएगी। मंगलवार को अखिलेश यादव ने यह निर्णय लिया।

यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर

नेताजी का अंतिम संस्कार मंगलवार को मेला मैदान पर हुआ था। जिस जगह पर संग्रहालय बनाने की तैयारी है मुलायम सिंह की ही है। और इसी जगह की पांच बीघा जमीन पर संग्रहालय बनाने की तैयारी है। अखिलेश यादव के करीबी ने बताया कि संग्रहालय मेला मैदान बनेगा और मेला मैदान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

उन्होंने बताया नेता जी के संग्रहालय पर कार्य जल्दी ही शुरू कराने की तैयारी है। कहा कि नेताजी हर एक के दिलों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा न सिर्फ अखिलेश बल्कि सैफई के हर शख्स की इच्छा है कि यहां पर नेताजी का संग्रहालय बने। संग्रहालय के पास ही एक भव्य प्रतिमा भी नेताजी की लगाई जाएगी। संग्रहालय में उनके कपड़े, सदरी, टोपी, घड़ी, चश्मा, पेन, पुस्तकें, उनसे जुड़ीं तस्वीरें आदि चीजें रखी जाएंगी।

आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह 82 साल की उम्र में निधन हो गया.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें