Home हरदोई मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम बालिका छात्रावास मन्नापुरवा, राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास मन्ना पुरवा, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, मन्नापुरवा, राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास राजकीय इण्टर कालेज परिसर हरदोई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

छात्रावास में अधिकतर छात्र-छात्रायें कालेज/विद्यालय गये हुए थे, परन्तु कुछ छात्र-छात्राएं छात्रावास में उपस्थित मिले जिनसे मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बात की तथा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना।

यह भी पढ़ें: अस्पताल के महिला प्रसाधन कक्ष को देख क्यों भड़के डीएम

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया निरीक्षण मे कई कमिया पायी गयी। छात्रावास के कमरों में जालियाँ नहीं लगी है तथा कमरों की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए थे। छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया फर्नीचर पुराना हो गया है तथा अच्छी स्थिति में नहीं पाया गया।

सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया शौचालय, बाथरूम एवं उनसे लगे हुए कमरों में सीलन मिली साथ ही साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। शासनादेश के अनुसार प्रतिवर्ष छात्रों का रिन्यूवल होना चाहिए था, जो नहीं कराया गया है। साथ ही अन्य इन्फास्ट्रक्चर की सुविधायें संतोषजनक स्थिति में नहीं पायी गयीं।

छात्र-छात्राओं के वाहन अर्थात साइकिल, मोटरसाइकिल खड़े करने हेतु किसी शेड आदि की व्यवस्था नहीं है तथा बच्चे गैलरी आदि में अस्त-व्यस्त ढंग से साइकिल, मोटरसाइकिल खड़ी करते हैं, जिला समाज कल्याण अधिकारी को शेड/स्टेण्ड निर्माण कार्य नियमानुसार कराये जाने के निर्देश दिये गये।

छात्रावासों की जांच हेतु समिति का गठन किया गया है: आकांक्षा राना

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्रावासों की जांच हेतु समिति का गठन किया है जो उपलब्ध संसाधन एवं बजट के सापेक्ष छात्रावासों के बेहतर संचालन हेतु सुझाव एक सप्ताह मे प्रस्तुत करेगी। निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, अर्चना विश्वकर्मा, अधीक्षिका बालिका छात्रावास, हरदोई एवं ऐश्वर्य सिंह, अधीक्षक, बालक छात्रावास, हरदोई उपस्थित रही।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...