हरदोई: आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने पर्चा काउन्टरों पर लाइन मे लगे लोगों से संवाद कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबध मे बात की।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि अस्पतालों मे दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा मरीजों को बाहर की दवायें खरीदने पर विवश न किया जाये। जिलाधिकारी ने मरीजों के बैठने के शेड की जर्जर हालत देखकर नाराजगी जतायी तथा इसे सही कराने के संबध मे निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अस्पताल मे गन्दा पानी भरे होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये. इसके बाद जिलाधिकारी ने एक्सरे कक्ष व महिला अस्पताल मे सीटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को चांक चौबंध रखने के निर्देश दिये।
साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने रखें: जिलाधिकारी
महिला अस्पताल मे प्रसाधन कक्ष से आ रही बदबू को लेकर उन्होंने रोष व्यक्त किया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों व तीमारदारों से अच्छा व्यवहार किया जाये तथा उनके बैठने व रूकने के स्थानों को साफ रखा जाये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय (पुरूष) एस0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) चिकित्सालय डा0 विनीता चतुर्वेदी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- निस्तारण एवं कार्यवाही की जांच आाख्या फोटो व वीडियोग्राफी सहित संलग्न करें:-जिलाधिकारी
- शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:- डीएम
- सात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या