Homeहरदोईघर में मातम पसरा था, अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी,तभी...

घर में मातम पसरा था, अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी,तभी एक युवक आता है और बोलता है, मैं जिंदा हूं।

हरदोई: जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, एक युवक का क्षत-विक्षत शव पुलिस को बरामद हुआ था जिसे परिजन शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराकर घर ले गए। घर में मातम पसरा था, अंतिम संस्कार की तैयारियां हो रहीं थी। तभी एक युवक घर आता है और बोलता है, मैं जिंदा हूं। युवक को जिंदा देख परिजनों का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन सब हैरान भी थे। सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस शव को लेकर चली गई।

मामला कोतवाली देहात की कांशीराम कालोनी का है. संदीप (25) कांशीराम कालोनी रहता है जो सोमवार से लापता था। उसकी मां विद्यावती और भाई संतोष उसकी तलाश कर रहा थे। तभी बुधवार को खबर मिली कि आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास किसी युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

इसकी जानकारी होते ही संदीप का भाई संतोष आरपीएफ चौकी गया, आरपीएफ ने उसे शाहाबाद के आंझी भेज दिया था। जहां पर संतोष ने कपड़ों और हाथों की उंगलियों के जरिए शव की शिनाख्त संदीप के रूप में की थी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव संतोष के सुपुर्द कर दिया था। संतोष ने बताया कि संदीप की ऊँगली बड़ी थी और शव की भी साथी साथ ही कपडे भी मिलते जुलते थे.

संदीप को जिंदा देख घर वालों की आंखों से खुशी के आंसू रुकने का नाम नही ले रहे the। संदीप ने बताया कि वह बघौली गया था। वहीं कोतवाल गंगेश शुक्ला ने बताया कि शव अज्ञात का युवक का था। शव को कब्जे में लेकर दफना दिया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना