पिहानी/हरदोई: पिहानी कोतवाली क्षेत्र के गोपामऊ-पिहानी मुख्य मार्ग पर स्थित मझिया गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों में हाथ साफ़ कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद चोरों ने एक गोदाम में भी चोरी करने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकानों का शटर और ताला तोड़कर लाखों का माल व नकदी पर हाथ साफ़ किया है। वहीं जानकारी होने बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
- यह भी पढ़ें:
- उमेश पाल हत्याकांड के शूटर अरबाज को पुलिस ने एनकाउंटर किया ढेर
- 7 मिनट में रची हत्या की खौफनाक साजिश
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मझिया गांव में प्रदीप सिंह की किराना दुकान है। प्रदीप सिंह के अनुसार चोर शटर का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नकद और काउंटर रैक उठा ले गए।
इसके बाद चोरों ने दो अन्य दुकानों का शटर उखाड़ दिया। किराना व्यवसायी अंकित गुप्ता ने बताया कि दुकान में चीनी व तेल का का पैसा देने के लिए रखे 1.35 लाख रुपये चोरी हो गए। पड़ोस में उनका गोदाम है, चोरों ने गोदाम का भी शटर उखाड़ दिया, लेकिन गोदाम से माल गायब नहीं है।
पड़ोस में ही अंकित गुप्ता के ताऊ रामकिशोर गुप्ता की परचून की दुकान है, वहां से भी चोर 15 हजार रुपये ले गए। अंकित ने बताया कि सुबह पड़ोसी से जानकारी मिलने पर वह दूकान पहुंचा। कोतवाल वेणीमाधव ने बताया है कि चोरी की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)